पटना सिटी (न्यूज सिटी)। आये दिनों पटना में साइबर अपराधियों का जलवा कायम है। इसी का नतीजा है की दिन प्रतिदिन साइबर क्राइम का ग्राफ बढ़ता ही जा...
पटना सिटी (न्यूज सिटी)। आये दिनों पटना में साइबर अपराधियों का जलवा कायम है। इसी का नतीजा है की दिन प्रतिदिन साइबर क्राइम का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। ताजा मामला अगमकुआं थाना क्षेत्र की है, जहाँ मौर्य विहार कालोनी निवासी स्वजिल वर्मा के मां के खाते से साइबर अपराधियों ने 35 हज़ार रुपए की फर्जी निकासी कर ली है। स्वजील ने पुलिस को बताया कि उनकी मां के मोबाइल पर कॉल कर किसी ने कहा कि आपके मोबाइल का सिम कार्ड बन्द हो जाएगा। यदि इसे शीघ्र आधार से नहीं जोड़ा गया तो बन्द कर दिया जाएगा। जैसे ही आधार से जोड़ा गया तो उनकी मां के खाते से 35 हज़ार रुपए की निकासी हो गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है। वहीं दूसरी ओर गुड की मंडी निवासी बहादुरपुर थाना में फर्जीवाड़ा का मामला दर्ज करते हुए बताया कि उसके खाता सें 30 हज़ार 500 रुपए की अवैध निकासी कर ली गई है।
No comments