पटना (न्यूज सिटी) मकर सक्रांति के शुभ अवसर पर लोगों ने अर्ध गंगे पुनपुन नदी मे डुबकी लगायीं पटना जिला क्षेत्र के पुनपुन प्रखंड अंतर्गत रा...


पटना (न्यूज सिटी) मकर सक्रांति के शुभ अवसर पर लोगों ने अर्ध गंगे पुनपुन नदी मे डुबकी लगायीं पटना जिला क्षेत्र के पुनपुन प्रखंड अंतर्गत राजघाट नवादा के नजदीक प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी पुनपुन नदी किनारे सनातनी मकर संक्रांति मेला के शुभ अवसर पर आस पास के दर्जनों गांवों के लोगों ने अर्ध गंगे पुनपुन नदी मे स्नान कर पूजा अर्चना की वही मकर संक्रांति मेला मे व्यवसायीं दुकानदारों ने दूर दराज से आकर दुकानदारी की साथ ही ग्रामीण महिला पुरुष बच्चें ने मकर संक्राति मेला के दौरान लगभग सैकड़ों की संख्या मे लोगों ने झुला का लुप्त उठाएं वही पुरोहित बिट्टू पाण्डे ने बताया कि मकर संक्राति का पर्व भगवान भाष्कर के दक्षिणायन से उतरायण होने का अर्थ है अंधकार से प्रकाश की ओर बढ़ना यह पर्व पुस मास मे खरमास समाप्ति के उपरांत 14 या 15 जनवरी को मनाया जाता है वही उन्होने कहा कि महाभारत के समय भीष्म पितामह अपने शरीर को परित्याग खरमास के बाद ही किय थे मकर संक्रांति से दिन बड़ा और रात छोटा होता है यह पर्व देश प्रदेश मे मनाया जाता है हिन्दु परंपरा के अनुसार मकर संक्राति चुड़ा दही गुर तील आदी खाने प्रर्था रही है व सामर्थ के मुताबिक दान पुण्य किया जाता है ।
No comments