पटना सिटी : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर पाटलिपुत्र परिषद की ओर से उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। ...
पटना सिटी : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर पाटलिपुत्र परिषद की ओर से उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर परिषद महासचिव संजीव कुमार यादव ने कहा कि अहिंसा के पुजारी गांधी के विचारों का सम्मान करने से ही लोकतंत्र मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस पर किसान आंदोलन के नाम पर जो हिंसा और तोडफोड हुई, वह गांधी जी के आदर्शों का अपमान था।
स्वच्छता का संदेश घर-घर तक पहुचाने का लिया संकल्प
परिषद् के सदस्यों ने इस अवसर पर गांधी जी के आदर्शो में आस्था प्रकट कर स्वच्छता के संदेश को घर घर तक पहुचाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम कीअध्यक्षता परिषद अध्यक्ष डॉ त्रिलोकी प्रसाद गोलवारा ने की। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष शिव प्रसाद मोदी,नवीन रस्तोगी, डॉ अभिनव,पप्पू मोदी,विजय कुमार, मनोज कुमार यादव,विनोद किसलय, राजेश कनोडिया उर्फ टिंच्चू, अरुण मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित हुए।
No comments