पटना (न्यूज़ सिटी) अज्ञात महिला का शव मिलाने की खबर इलाकों मे फैली की आसपास लोगों मे आपाधापी होने लगे । पटना जिला के पुनपुन थाना अंतर्गत प...
पटना (न्यूज़ सिटी) अज्ञात महिला का शव मिलाने की खबर इलाकों मे फैली की आसपास लोगों मे आपाधापी होने लगे । पटना जिला के पुनपुन थाना अंतर्गत पोठही स्थित कृषि फार्म के नजदीक रेलवे लाईन से सटे पश्चिम लगभग 25 वर्षीय एक अज्ञात महिला का शव मिला वही रेलवे लाईन पर शव होने की खबर सुनकर आसपास लोगों मे चर्चा का विषय बना रहा तो वहां मौजूद लोगों से अज्ञत शव के बारे मे पुछे जाने पर कुछ भी बोलने से बचतें रहे अज्ञात महिला का शव को देखने से लगता है कि निर्दयता पूर्ण निर्मम हत्या करके फेका गया है अज्ञात महिला के गले एवं ललाट पर चोट के निशान लगे है अज्ञात शव की पहचान नही की गई है इस घटना की सूचना पुनपुन थाना को दी गई वही सूचना उपरांत त्वरित घटनास्थल पर पहूँचकर स्थल निरिक्षण की गई शव को कब्जें मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया ।
No comments