पटना (न्यूज सिटी) राजकीय अम्बेदकर आवासीय 10+2 विघालय मे पुलिस सप्ताह दिवस के मौके पर प्रतिभागी को पुरस्कृत की गई पटना जिला के पुनपुन थाना...
पटना (न्यूज सिटी) राजकीय अम्बेदकर आवासीय 10+2 विघालय मे पुलिस सप्ताह दिवस के मौके पर प्रतिभागी को पुरस्कृत की गई पटना जिला के पुनपुन थानाध्यक्ष कुन्दन कुमार सिह ने 22 फरवरी से 27 फरवरी 2021 तक पुलिस सप्ताह दिवस मनाया गया पुलिस सप्ताह दिवस के मौके पर आसपास के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के बच्चें एवं बच्चीयों को विभिन्न खेल के मध्यम से भाईचारा मेलजोल व अन्य समाजिक बुराईयां के साथ ही शिक्षा के प्रति जागरुक करने के उदेश्य से खेल प्रतियोगिता का आयोजन की गई वही संयुक्त रुप से दिप प्रजवलीत किया गया मौके पर मुख्य अतिथि मसौढ़ी अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार सिह ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बाल विवाह शराब बन्दी जल जीवन हरियाली पुलिस एवं आमलोगो के बीच बैचारिक सामंजस्य बना रहे
इस दौरान सभी खेल प्रतिभागीयों थानाध्यक्ष कुन्दन कुमार सिह एवं संवादकर्मी को भी पुरस्कृत मेडल से सम्मानित किया गया इस मौके पर मसौढ़ी अपर पुलिस अधीक्षक सोनू कुमार राय पुंनपुन प्रखंड विकास पदाधिकारी उदय कुमार खेल संचालक दिनेश कुमार पुनपुन पंचायत मुखिया सतगुरु प्रसाद एवं कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Is poolice saptah divas 2021 k subh avsar par public & poolice k bech
ReplyDeleteDostan sambandh sthapit hua hai or
Is se poolice par public ka vishwas badha hai thanks 👍