लखीसराय । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के जन्मदिन पर प्रदेश संगठन सचिव सह प्रभारी लखीसराय विधानसभा जदयू समाज सुधार सेनानी प्रकोष्ठ ब...
लखीसराय । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के जन्मदिन पर प्रदेश संगठन सचिव सह प्रभारी लखीसराय विधानसभा जदयू समाज सुधार सेनानी प्रकोष्ठ बिहार वार्ड सदस्य संघ के प्रदेश सचिव साकेत कुमार पांडे लखीसराय चितरंजन रोड अपने आवास पर केक काटकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का जन्मदिन मनाया । और लोगों के बीच केक बाटा। साकेत कुमार पांडे का कहना है कि 1 मार्च बिहार के लिए विकास दिवस के रूप में मनाया जाए। क्योंकि आज विकास पुरुष जी का जन्म हुआ था ।
और भगवान के रूप में आकर बिहार के मुख्यमंत्री बनकर विकास का कार्य करने लगे थे । नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने से पहले राजद के समय सिर्फ जंगलराज हुआ करता था। ना बिहार में सड़क और ना ही किसी तरह का सुविधा और ना ही महिला माँ बहन और व्यापारी वर्ग अपने आप को सुरक्षित मानते थे। और आज विकास पुरुष नीतीश कुमार जी के कारण लोग अपने आप को सुरक्षित मान रहे हैं। और बिहार में लगातार विकास की धारा बहता दिख रहा है। और आज वही विकास पुरुष श्री नीतीश कुमार जी के जन्मदिन है इसलिए हम सभी लखीसराय की जनता और अपने साथियों की ओर से नीतीश कुमार जी को जन्मदिन का हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं। रितेश कुमार, सोनू कुमार, अकबर अलम, अमित पांडे, प्रमोद सिंह, मंटू सिंह, नागा बाबा अन्य दर्जनों साथी ने शुभकामनाएं दिया है।
No comments