20 ward councilors got tab with Nigam Cleanliness app पटना सिटी। पटना नगर निगम के अजीमाबाद व सिटी अंचल के सभी 20 वार्ड पार्षदों को टैब दिय...
20 ward councilors got tab with Nigam Cleanliness app
पटना सिटी। पटना नगर निगम के अजीमाबाद व सिटी अंचल के सभी 20 वार्ड पार्षदों को टैब दिया गया। ईओ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि इससे कम में तेजी आएगी। साथ ही पार्षदों को काम करने में सहूलियतें होंगी। उन्होंने बताया कि काम ऑनलाइन किया जा रहा है। ऐसे में टैब का उपयोग कर कामों को आसानी से कर सकेंगे।साथ ही सभी प्रकार की योजनाओं के बारे में भी आसानी से जश्न सकेंगे और निगम के स्वच्छता ऐप के बारे में लोगों को बता सकेंगे। ईओ ने वार्ड 58 की पार्षद सह मेयर सीता साहू व उपमेयर मीरा देवी को टैब प्रदान किया। ईओ ने बताया कि कई पार्षदों के प्रतिनिधि ने टैब लिया।गौरतलब है कि अजीमाबाद अंचल में 12 व सिटी अंचल में आठ वार्ड है।
No comments