पटना सिटी। एनएमसीएच में बुधवार को 279 लोगों ने वैक्सीन लिया। अस्पताल के नशामुक्ति केंद्र पर बने दो सेंटरों पर वैक्सीनेशन हुआ। अस्पताल के चिक...
पटना सिटी। एनएमसीएच में बुधवार को 279 लोगों ने वैक्सीन लिया। अस्पताल के नशामुक्ति केंद्र पर बने दो सेंटरों पर वैक्सीनेशन हुआ। अस्पताल के चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों ने वैक्सीन लिया। इस संबंध में एनएमसीएच के अधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पांच फरवरी तक अस्पताल के चिकित्सक व स्वास्थय कर्मी वैक्सीन ले लें। सोमवार से शनिवार तक हर दिन वैक्सिनेशन हो रहा है।
मालूम हो कि शुरुआत में काफी कम वैक्सिनेशन हुआ था। इसके बाद प्रधान सचिव ने चिकित्सक व स्वास्थय कर्मी के साथ बैठक कर वैक्सीनेशन कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिए। इसके बाद से वैक्सीनेशन में तेजी आयी। इधर, एसजीजीएस के अधीक्षक डॉ पशुपति प्रसाद सिंह ने बताया कि अस्पताल में बुधवार को 50 लोगों ने वैक्सीन लिया। उन्होंने बताया कि किसी में कोई साइड इफेक्ट नहीं हुआ।
No comments