पटना (न्यूज सिटी) वयोवृद्ध एक सौ दो वर्षीय महिला का हुआ निधन परिजन व भाकपा माले सदस्यों ने दी श्रद्धांजलि पटना जिला के सम्पतचक प्रखंड अंतर्...
पटना (न्यूज सिटी) वयोवृद्ध एक सौ दो वर्षीय महिला का हुआ निधन परिजन व भाकपा माले सदस्यों ने दी श्रद्धांजलि पटना जिला के सम्पतचक प्रखंड अंतर्गत चाकबैरिया निवासी आई पी एफ बिहार काँमरेड स्वर्गीय विश्वनाथ सिंह आई पी एफ प्रथम उपाध्यक्ष बिहार की पत्नी श्रीमति गायत्री देवी
आज शुबह पैतृक निवास पर मृत्यु हो गई मृतिका श्री मति गायत्री देवी तीन पुत्री एवं दो पुत्र का भरा पुरा परिवार को छोड़ गयी लगभग एक सौ दो वर्ष की लम्बी आयु का सफल जीवन रहा है स्वर्गीय विश्वनाथ सिंह का भाकपा माले पार्टी के प्रति योग दानों याद करते हुए भाकपा-माले सदस्यों ने शोक श्रद्धांजलि ब्यक्त किया है भाकपा माले पार्टी राज्य कमिटी की ओर से वरिष्ठ नेता कॉमरेड राजा राम व कॉमरेड उमेश सिंह के साथ स्थानीय पार्टी के साथी कॉमरेड सत्यानंद पासवान कॉमरेड सुरेश सिंह कॉ सुरेश चंद्र ठाकुर कॉमरेड दिनेश प्रसाद भाकपा माले का एक टीम उनके पैतृक गांव चकबैरिया मे पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण की और शोकाकुल परिजनों के समक्ष श्रद्धांजलि अर्पित की गई उनका दाह संस्कार पटना के खाजेकला घाट पर कल दस बजें होगी ।
No comments