पटना सिटी। राजधानी पटना में शराब के गोरखधंधे धड़ल्ले से हो रही है। बिहार में पूर्ण शराब बंदी कानून को धता बताते हुए कारोबारी शराब की खरीद ब...
पटना सिटी। राजधानी पटना में शराब के गोरखधंधे धड़ल्ले से हो रही है। बिहार में पूर्ण शराब बंदी कानून को धता बताते हुए कारोबारी शराब की खरीद बिक्री भी आसानी से कर रहे हैं। यही वजह है कि यहां पुलिस द्वारा दिन प्रतिदिन शराब के गोरखधंधे उद्भेदन कर रही है। ताजा मामला पटना सिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र के नीम घाट की है, जहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक किशोर को 35 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। मामले में थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने बताया कि जब शराब मामले में फरार छोटी बाजार निवासी दिनेश राय की भी गिरफ्तारी हुई है।
वही दूसरी ओर आलमगंज थाना अध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि आईडीएच कॉलोनी के पास लगभग 13 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ चंदन प्रताप को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पकड़े गए तीनों को जेल भेज दिया है।
No comments