पटना सिटी। आरपीएफ जवानों ने चलती ट्रेन में लूट व चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। सोमवार को आरपीएफ की टीम ने मालसल...
पटना सिटी। आरपीएफ जवानों ने चलती ट्रेन में लूट व चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। सोमवार को आरपीएफ की टीम ने मालसलामी थाना क्षेत्र के नगला मोहल्ले स्थित एक गोदाम में छापेमारी कर वहां भारी मात्रा में कीमती सामान पीतल के बर्तन व बनारसी साड़ी बरामद किया है। मौके पर ही आरपीएफ जवानों ने कांड में संलिप्त 5 लोगों को गिरफ्तार किया।
आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर मृणाल कुमार ने बताया कि 18 फरवरी को हरिद्वार से हावड़ा जाने वाली एक एक्सप्रेस ट्रेन से लुटेरे ने बिहटा के पास चलती ट्रेन में व्यापारी के कीमती बनारसी साड़ी, पीतल के बर्तन व अन्य कीमती सामानों की चोरी कर ली थी। जहां पीड़ित व्यापारी ने बिहटा स्टेशन पर चोरी का मामला दर्ज करवाया था। उसके बाद दानापुर डिवीजन को आरपीएफ की टीम में हरकत में आई और लुटेरे के मुख्य सरगना को गिरफ्तार कर लिया था। जिसकी निशानदेही पर गिरोह द्वारा किराए पर लिए गए गोदाम में छापेमारी की जहां से चोरी का सारा सामान बरामद किया गया साथ ही चोरी की घटना में शामिल गिरोह के पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। सब इंस्पेक्टर ने बताया कि आरपीएफ की टीम में सभी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
No comments