पटना सिटी। दीदारगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार की सुबह दीदारगंज रॉलिंग पुल के निकट एक नमक के गोदाम में आग लग गयी। जिसमें लाखों रुपये की सं...
पटना सिटी। दीदारगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार की सुबह दीदारगंज रॉलिंग पुल के निकट एक नमक के गोदाम में आग लग गयी। जिसमें लाखों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गई। वही आगलगी की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार यूनिट मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।
पीड़ित पवन कुमार ने बताया कि गोदाम के बगल में कचरे में लगी आग गोदाम तक पहुंच गई। जिससे आसपास के इलाकों में अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही पटना सिटी फायर ब्रिगेड से तीन छोटी व एक बड़ी दमकल की गाड़ी पहुंच कर आग पर काबू पाई। पीड़ित ने बताया कि घटना में गोदाम में रखे नमक के बोरे जलकर राख हो गए। नुकसान का सही आकलन किया जा रहा है। फायरकर्मी दिनेश पासवान, विनोद कुमार व राकेश कुमार ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
No comments