पटना। बुधवार की सुबह कई घटनाओं में वांछित अपराधी सह माओवादी संगठन का नौबतपुर प्रखण्ड एरिया कमांडर सुबोध पासवान को सोना ग्रीन सिटी से गिरफ्त...
पटना। बुधवार की सुबह कई घटनाओं में वांछित अपराधी सह माओवादी संगठन का नौबतपुर प्रखण्ड एरिया कमांडर सुबोध पासवान को सोना ग्रीन सिटी से गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस को एक पिस्टल, दो मैगज़ीन एवं चार कारतूस मिला है। पुलिस को सुबोध पासवान की पिछले कई वर्षों से तलाश थी।
थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि कई घटनाओं में वांछित और माओवादी संगठन का प्रखंड एरिया कमांडर सुबोध पासवान पीपलावा से आगे सोना ग्रीन सिटी में आया हुआ है। जिसके बाद पुलिस टीम सादे लिबास में उसकी घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया। उसके पास से एक देशी पिस्टल, मैगज़ीन और चार कारतूस बरामद हुआ है।
पटना से अवनीश कुमार की रिपोर्ट।।
No comments