पटना सिटी। इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है, जहाँ पटना सिटी अनुमंडल के खाजेकलां थाना क्षेत्र अंतर्गत महाराज घाट पर स्नान करने गए 15 वर्षीय एक क...
पटना सिटी। इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है, जहाँ पटना सिटी अनुमंडल के खाजेकलां थाना क्षेत्र अंतर्गत महाराज घाट पर स्नान करने गए 15 वर्षीय एक किशोर की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान रवि कुमार के रूप में गयी है और वो खाजेकलां थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजली ऑफिस गली में एक किराये के मकान में रहता था।घटना के संबंध में बताया जाता है कि रिश्ते में मामा और भगना रवि और सूरज एक साथ गंगा स्नान करने के लिए मंगलवार की शाम महाराज घाट गए थे। गंगा में स्नान करने के दौरान रवि डूबने लगा। जिसके भगना सूरज ने अपने मामा को गंगा नदी में डूबते देख उसे बचाने के लिए मदद की गुहार लगाया। परंतु शाम होने की वजह से रवि को बचाने के लिए प्रशासन ने असमर्थता जताई। वही घटना की सूचना परिजनों को मिलते हो पूरे घर मे कोहराम मच गया। जिसके बाद परिजनों ने रवि की जान बचाने के लिए प्रशिक्षण से मदद की गुहार लगती रही, परन्तु शाम का वक्त होने के कारण प्रशासन द्वारा रेस्क्यू नही चलाया गया। बुधवार को स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम द्वारा रवि की शव तलाशने के लिए गंगा में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
No comments