पटना (न्यूज सिटी) नए कृषि कानून के विरोध मे किसान संघर्ष मोर्चा के बैनरतले अखिल भारतीय किसान महासभा एवं भाकपा माले का चक्का जाम अखिल भारती...


पटना (न्यूज सिटी) नए कृषि कानून के विरोध मे किसान संघर्ष मोर्चा के बैनरतले अखिल भारतीय किसान महासभा एवं भाकपा माले का चक्का जाम अखिल भारतीय किसान महासभा व भाकपा माले सम्पतचक प्रखण्ड कमिटी पटना सदर पटना द्वारा पटना जिला के प्रखंड सम्पतचक मुख्यगेट के समक्ष केन्द्र सरकार से पारित नए तीनों कृषि कानून वापस कराने हेतु आज पटना गया एस एच 01सड़क जाम कर केन्द्र सरकार के विरोध मे नारेबाजी किया गया भाकपा माले सम्पतचक प्रखंड कमिटी सदस्य सत्या नंद ने कहा कि किसान को गुलाम बनाने वाली केन्द्र सरकार के नए तीन कृषि कानून को वापस लेने एवं संघर्षरत किसानों पर झूठा मुकदमा को वापस लेने गिरफ्तार किसानों व पत्राकारों कीं रिहाई की मांग की गई किसान संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर जुलूस मे दर्जनों की संख्या में किसान सड़क पर
आये किसान विरोधी काले कृषि कानून को वापस लेने बिहार में एमएसपी पर धान एवं गेहूं की खरीद की कानून पुनःवहाल करने की मांग की गई मौके पर रामशिगार पासवान भीम दास धनराज पासवान धनपत दास रामअवतार दास सुधीर पासवान मिकु देवी मुन्नी देवी मीना देवी सरीफा देवी संदीप कुमार यादव विजय राम मनोज कुमार राजद के इन्र्द जीत यादव अजीत दास इत्यादि सम्पतचक प्रखण्ड मुख्य द्वार व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र समपतचक के सामने सड़क जाम करके किसान नेता सुरेश चन्द्र ठाकुर संदीप कुमार यादव रामबाबू केवट जगदीश आर्य भीम दास मुखिया पचायत सोनावा ने सभा संबोधन किया
No comments