हिंदी न्यूज़ / बिहार / पटनासिटी पटना सिटी। बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने 50 हज़ार रुपए नगद समेत करीब आठ लाख रुपये की चोरी कर ली। घटना अगम...
हिंदी न्यूज़ / बिहार / पटनासिटी
पटना सिटी। बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने 50 हज़ार रुपए नगद समेत करीब आठ लाख रुपये की चोरी कर ली। घटना अगमकुआं थाना क्षेत्र के बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी की है। पीड़ित होटल व्यवसायी विकास सौरभ ने बताया कि वह मकान के पहले तल्ले पर रहता है। 14 फरवरी को वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ वैशाली स्थित अपने गांव चला गया था। बुधवार 17 फरवरी की सुबह मेरी अधिवक्ता मां वीणा रानी प्रसाद जो मेरे छोटे भाई अधिवक्ता विशाल सौरभ के साथ उसी मकान के निचले तल्ले पर रहती है। जिन्होंने मोबाइल पर सूचना दी कि मकान का मुख्य दरवाज़ा खुला है। उसके बाद मेरे छोटे भाई ने इसकी सूचना अगमकुआं थाना की पुलिस को दी। साथ ही में भी वापस आ गया, तो देखा कि चोरों ने कमरे के आलमीरा का ताला तोड़कर 50 हज़ार रुपये नगद समेत 74 ग्राम सोने के विभिन्न प्रकार के आभूषण, छह रत्ती का पुखराज पत्थर की सोने की बनी अंगूठी, जिसकी कीमत डेढ़ लाख रुपये है। इसके अलावा 10 पीस चांदी के सिक्के समेत 550 ग्राम चांदी के विभिन पूजन बर्तन, वाई फाई राइटर व अन्य कीमती सामानों की चोरी कर ली है। जिसकी कीमत लगभग आठ लाख रुपये है। पीड़ित ने मामला दर्ज कराते हुए चोरी गए सामानों की बरामदी की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।आसपास के सीसीटीवी कैमरे फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।
No comments