पटना सिटी। दीदारगंज थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर इलाके में छापेमारी कर नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाल...
पटना सिटी। दीदारगंज थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर इलाके में छापेमारी कर नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाले लुटेरा गिरोह का पर्दाफाश किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने गिरोह के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तारी सहित लूट की एक मोबाइल हजारों रुपए नगद और एक बाइक भी बरामद किया है।
घटना के संबंध में फतवा डीएसपी राजेश कुमार मांझी ने बताया कि बीते 21 फरवरी की देर रात दीदारगंज ओवरब्रिज के समीप गिरफ्तार लुटेरों ने पिस्तौल का भय दिखाकर एक ऑटो चालक से मोबाइल और 5500 नगद रुपए लूट लिया था। लूट की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर सबलपुर इलाके में छापेमारी कर घटना में संलिप्त तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किये गए अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर रही है, ताकि उनके गिरोह में शामिल अन्य लोगो की पहचान की जा सके। साथ ही गिरफ्तार अपराधियों की आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है।
No comments