पटना सिटी । वार्ड 63 के पूर्व निगम पार्षद धर्मेन्द्र प्रसाद मुन्ना के आवास के वार्ड कार्यालय में निशुल्क विधवा पेंशन, लक्ष्मीबाई विकलांग पे...
पटना सिटी । वार्ड 63 के पूर्व निगम पार्षद धर्मेन्द्र प्रसाद मुन्ना के आवास के वार्ड कार्यालय में निशुल्क विधवा पेंशन, लक्ष्मीबाई विकलांग पेंशन, निशक्तता पेंशन और वृद्धावस्था पेंशन बायोमेट्रिक द्वारा सालाना जीवित प्रमाण पत्र (KYC) करवाया गया। जिसमें वार्ड 63 के बड़े बुजुर्गों ने हिस्सा लिया l धर्मेन्द्र प्रसाद मुन्ना का कहना है कि गरीब असहाय के मदद लिए पद की आवश्यकता नही मन साफ होना चाहिए । किसी की मदद करना सबसे बड़ा पूण्य का काम है।
No comments