पटना सिटी। सरस्वती प्रतिमा स्थापना को लेकर पूजा समिति को लाइसेंस लेना जरूरी होगा। वही प्रतिमा विसर्जन के दौरान निकाले गए शोभायात्रा में डीजे...
पटना सिटी। सरस्वती प्रतिमा स्थापना को लेकर पूजा समिति को लाइसेंस लेना जरूरी होगा। वही प्रतिमा विसर्जन के दौरान निकाले गए शोभायात्रा में डीजे बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। साथ ही दो दिनों के भीतर ही प्रतिमाओं को विसर्जन करना अनिवार्य होगा। उपरोक्त निर्देश बुधवार को एसडीओ व डीएसपी ने पटना सिटी अनुमंडल कार्यालय में आयोजित सरस्वती पूजा, कलश व शोभायात्रा निकालने से संबंधित हुई शांति समिति की बैठक में दिया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीओ मुकेश रंजन व डीएसपी अमित शरण ने कहा कि सरस्वती पूजा के दौरान ही इंटर की परीक्षा भी आयोजित है। वहीं इस दौरान श्री पटनदेवी गड़हा स्थित मंदिर व पौराणिक संकट मोचन हनुमान मंदिर गायघाट में हो रहे धार्मिक अनुष्ठान की शोभा यात्रा की रूट भी बैठक में तय की गई। इसके लिए अलग-अलग समय भी निर्धारित किया गया है। एसडीओ ने बताया कि शोभा यात्रा निकाले जाने की स्थिति में परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की जाम या कोई अन्य परेशानी या अन्य समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े। जिसे लेकर ऐतिहात के तौर पर यह कदम उठाया गया है। वही प्रतिमा विसर्जन के दौरान सड़कों पर अबीर गुलाल नहीं उड़े, हुड़दंग नहीं हो, इसके लिए सभी थानाध्यक्षों को विशेष हिदायत दी गई है।
बैठक में अपर अनुमंडल पदाधिकारी चांदनी कुमारी, डीसीएलआर अखिलेश कुमार, गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर पशुपति प्रसाद सिंह, पटना नगर निगम अजीमाबाद अंचल के ईओ राकेश कुमार सिंह, विद्युत विभाग और दमकल विभाग के अधिकारी समेत पूर्व पार्षद बलराम चौधरी, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद अजमी, गोविंद चौधरी, राजू मेहता, अजीत सिंह कुशवाहा, गणेश कुमार, हेमलता शर्मा, चुन्नू चंद्रवंशी, अशोक केसरी, संजय मालाकार, राजेश प्रथम, मनोज ठाकुर, भूषण माली, दीपक कुमार, प्रभात माथुर सहित कई लोग उपस्थित थे।
No comments