पटना सिटी। बीते 07 फ़रवरी से लापता युवक रवि की सकुशल बरामदगी के लिए आज खाजेकलां थाना क्षेत्र के बॉलि मोड़ पर पीड़ित परिजनों व स्थानीय की संख्या...
पटना सिटी। बीते 07 फ़रवरी से लापता युवक रवि की सकुशल बरामदगी के लिए आज खाजेकलां थाना क्षेत्र के बॉलि मोड़ पर पीड़ित परिजनों व स्थानीय की संख्या में सैकड़ो लोगो ने सड़क जाम व पुलिस प्रशासन के खिलाफ़ नारेबाजी की। हालांकि विरोध प्रदर्शन के कारण अशोक राजपथ पर यातायात व्यवस्था कुछ देर के लिए थम गया। इस दौरान पीड़ित परिजन पुलिस प्रशासन से तख्ती पर लिख कर युवक की बरामदगी के गुहार लगा रही है। तख्ती में लिख कर पीड़ित कह रहे हैं कि रवि कहाँ गया ? जमीन खा गया या आसमान निगल गया। वही इस दौरान परिजन रवि की बरामदगी के लिए पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रही है।
No comments