पटना सिटी। रोटरी पटना सिटी सम्राट द्वारा सोमवार को स्व• रो• नवनीत वल्लभ जी की स्मृति में निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित सभी 57 मरी...
पटना सिटी। रोटरी पटना सिटी सम्राट द्वारा सोमवार को स्व• रो• नवनीत वल्लभ जी की स्मृति में निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित सभी 57 मरीजों का सफल ऑपरेशन लेंस लगाकर स्थानीय आर पी गोलवाड़ा अस्पताल में संपन्न हुआ। आज मरीजों के अंतिम जत्थे को, जिनका ऑपरेशन कल किया गया था, उन्हें डॉ• अभिषेक गोलवाड़ा ने आंखों पर से पट्टी खोलकर काला चश्मा एवं दवाईयां देकर विदा किया। मरीज अपने आँखों मे रौशनी पाकर फुले नही समा रहे थे। चश्मा मिलने के उपरांत मरीजों ने रोटरी पटना सिटी सम्राट का आभार प्रकट किया।
क्लब अध्यक्ष रो• सुधीर प्रभात ने कहा कि हमारे शिविर में हर वर्ष की तरह इस बार भी शत-प्रतिशत मरीजों की आंखों की रोशनी वापस आई है।
कार्यक्रम के चेयरमैन रो• विजय कुमार यादव ने बताया कि अगले वर्ष फिर इस शिविर का आयोजन अधिक से अधिक मरीजों के लक्ष्य के साथ होगा। आज मोतियाबिंद के ऑपरेशन के समापन के समय मरीजों को विदा करने सचिव रो• राजीव कुमार, को चेयरमैन रो• देवराज बल्लभ, रो• सरज कपूर, नीरज कुमार आदि मौजूद थे।
No comments