पटना सिटी । शाह अजीमाबाद वेलफेयर एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के नारी शक्ति संघ की तरफ से एक फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया जिसकी अध्य...
पटना सिटी । शाह अजीमाबाद वेलफेयर एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के नारी शक्ति संघ की तरफ से एक फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता मोहम्मद परवेज अनवर मुख्य संरक्षक नारी शक्ति संघ और संयुक्त सचिव शाह अजीमाबाद ट्रस्ट ने की इस फ्री मेडिकल कैंप में डॉक्टर तलत फातिमा जो डर्मेटोलॉजिस्ट है उन्होंने औरतों के स्किन से संबंधित तमाम बीमारियों का इलाज किया और बड़ी बात यह रही कि उन्होंने मुफ्त में दवाएं भी दी इस अवसर पर करीबन 75 महिलाओं का मुफ्त इलाज किया गया एवं दवाई भी दी गई इस मेडिकल कैंप में डॉक्टर जरीन आजम जो स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं उन्होंने भी करीबन 60 70 महिलाओं का का मुफ्त इलाज किया महिलाओं के अंदरूनी रोग से जुड़ी समस्याओं को सुना और उनका मुफ्त परामर्श एवं दवाएं देकर इलाज
किया इस मौके पर डॉक्टर रस्तोगी उनकी पत्नी रीता रस्तोगी विश्वनाथ भगत जी अवधेश नारायण सतीश कुमार यादव जी कृष्णा यादव उर्फ पप्पू जी संस्था के अध्यक्ष अंजुम आलम जी मोहम्मद यूनुस संयुक्त सचिव मोहम्मद परवेज अनवर संस्था की संचालिका प्रवीण तथा अन्य गण गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए
डॉक्टर एस आज़म डॉक्टर जरीन आजम डॉक्टर फातिमा ने मोहम्मद परवेज अनवर मोहम्मद यूनुस तथा प्रवीण आरा की बड़ी प्रशंसा की और उन्होंने कहा आप ऐसे ही स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कीजिए हम लोग पूरी तत्परता से इसमें शामिल रहेंगे मोहम्मद परवेज अनवर ने तमाम डॉक्टरों उनकी टीम तथा आए हुए मेहमानों का धन्यवाद किया और इसके साथ मेडिकल कैम समाप्त हुआ
No comments