पटना (न्यूज सिटी) बिहार मे अकसर सड़क हादसे मे मौत की घटना में इजाफा देखी जा रही है हलिया घटना पटना के गौरीचक थाना अंतर्गत बेलदारीचक निवासी ...
पटना (न्यूज सिटी) बिहार मे अकसर सड़क हादसे मे मौत की घटना में इजाफा देखी जा रही है हलिया घटना पटना के गौरीचक थाना अंतर्गत बेलदारीचक निवासी लगभग 35 वर्षीय सनोज प्रसाद पिता राम लखन प्रसाद की वृहस्पतिवार संध्या लगभग 9:30 बजे अज्ञत वाहन की चपेट मे आने से मौत हो गयी सुत्रो की माने तो मृतक शराब के नशे मे था पुलिस गश्ती गाड़ी देख भागने के दौरान अज्ञत वाहन की टक्कर मे दुर्घटना हुई वही मृतक की बहन ममता देवी ने कहा है कि भाई खेत से पटवन कर मोटर साईकिल संख्या बीआर 01Dz 3003 से घर लौट रहा था तभी गौरीचक की गशती पुलिस ने रोका नही रुकने के कारण गाड़ी से जानबुझ करके टक्कर मरी ओर सनोज की मृत्यु हो गयी है आगे उन्होने कहा कि मृतक के नबालिक पांच बच्चें बच्चीया बंचन कुमारी 8 मधुरी कुमारी 7 राजा 6 वर्षा कुमारी 5 मंचन कुमारी 4 है वही लगभग 40 वर्षीय मृतक के बड़े भाई मनोज प्रसाद भी इस घटना मे थोड़े जख्मी हो गय जिनका इलाज स्थानीय नर्सिंग होम मे की जा रही है.
इस घटना की सूचना परिजनो को तब हुई जब मृतक की पत्नी बेबी देवी अपने पति को फोन लगाया तो गौरीचक पुलिस वालो ने बताया कि जल्द थाना पर आये आपके परिवार का एक्सीडेन्ट हो गया है दुर्घटना की जानकारी से मर्माहत परिजन जब थाना पर गय तो पुलिस ने परिजन को शव दिखाने वजाय पोस्टमार्टम मे भेजे जाने की बात कही आक्रोशित मृतक परिजनों ने शुक्रवार सुवह मे बेलदारीचक चौक पर घंटो सड़क जाम एवं आगजनी की उपरोक्त के संदर्भ मे पुछने पर पुलिस ने मृतक के परिजनों का आरोप खारिज करते हुए कहा कि संध्या समय किसी अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से घटना हुई है जब पुलिस गश्ती निकली उस दौरान अचेता अवस्था मे एक व्यक्ति को सड़क पर देखा तो त्वरित घटनास्थल से इलाज हेतु वाहन से लाए गए लेकिन सर मे चोट लगने से अधिक खुन रिसाव होने के कारण रास्ते मे मौत हो गयी खबर लिखे जाने तक मृतक के परिजनो को किसी प्रकार की सरकारी मुआवजे का भुकतान नही कि गयी है प्रसाशन कड़ी मस्कत के बाद सड़क जाम से मुक्त कराया ।
No comments