पटना (न्यूज़ सिटी) राजधानी पटना के गोपालपुर थाना प्रशासन उस वक्त सकते मे आ गई जब थाना परिसर मे बुद्ववार लगभग 12 बजें जूली किन्नर के सहय...
पटना (न्यूज़ सिटी) राजधानी पटना के गोपालपुर थाना प्रशासन उस वक्त सकते मे आ गई जब थाना परिसर मे बुद्ववार लगभग 12 बजें जूली किन्नर के सहयोगी दर्जनों किन्नर समाज पहुचकर अभद्रता पूर्ण उत्पात मचाने लगी गोपालपुर थाने के नजदीक अभद्रता पूर्ण किन्नरों का उत्पात मचाते देखकर आसपास से गुजर रहे दर्जनों लोगो की भीड़ इकठ्ठा होने लगे वही जूली किन्नर ने कहा कि अपने पति धीरज के साथ पटना से मंगलवार लगभग 05 बजे शाम को वाईक से घर आ रहे थे तभी सोनाडीह निवासी विघा पासवान ने गोपालपुर मोड़ पर मोटरसाइकिल रोक कर गालीगलोज मारपीट एवं रुपये छीन लिया इस घटना कि शिकायत थाना मे करने बाबजूद भी कार्रवाई नही किया गया इन्हीं वजहो से किन्नरो का प्रदर्शन किया जा रहा है वही गोपालपुर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन बताया कि पीड़िता द्वारा घटना की शिकायत की गई है उक्त घटना की जांचोउपरांत उचित कार्रवाई का भरोसा दिया ।
No comments