पटना (न्यूज़ सिटी)। नगर निगम बांकीपुर अंचल स्थित वार्ड संख्या 42 के नाला रोड से स्वच्छता सह जन जागरूकता अभियान माननीय पार्षद श्री कैलाश या...
पटना (न्यूज़ सिटी)। नगर निगम बांकीपुर अंचल स्थित वार्ड संख्या 42 के नाला रोड से स्वच्छता सह जन जागरूकता अभियान माननीय पार्षद श्री कैलाश यादव जी एवं बांकीपुर के मुख्य सफाई निरीक्षक कृष्ण नारायण शुक्ला के नेतृत्व में वार्ड संख्या 42 के सफाई निरीक्षक श्री दीना प्रसाद की उपस्थिति नाला रोड, दिनकर गोलंबर, आर्य कुमार रोड, मछुआ टोली तक जेटीगं मशीन द्वारा सड़क की धुलाई, चूना ब्लीचिंग का छिड़काव, एवं फागिंग के साथ-साथ पूर्ण सफाई अभियान चलाया गया और नागरिकों से पटना की ब्यूटी हम सब की ड्यूटी, आपका साथ हो पटना शहर साफ हो, शहर मांगे हमारा साथ और सभी दुकानदारों एवं मकान मालिकों से अपील किया गया कि आप नगर निगम के गाड़ी में ही गीला सूखा थोड़ा अलग अलग कर नगर निगम के गाड़ी में ही डालें तो यह शहर स्वच्छ और सुंदर होगा पटना नगर निगम आप लोगों से सहयोग की अपेक्षा करता है और साथ ही साथ स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 चल रहा है आप लोग अपने शहर के प्रति स्वच्छता ऐप लोड कर अपने शहर के लिए फीडबैक दें ताकि रैंकिंग में ऊंचे अंक प्राप्त कर सकें।
No comments