पटना सिटी। खाजेकलां थाना क्षेत्र के घसियारी गली में शराब बेचने और लेने में आठ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। खाजेकलां पुलिस को ...
पटना सिटी। खाजेकलां थाना क्षेत्र के घसियारी गली में शराब बेचने और लेने में आठ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। खाजेकलां पुलिस को गुप्त सूचना मिला की कुछ अपराधी चरित्र के लोग घसियारी गली में एक साथ है । पुलिस को सूचना मिलते हैं घेराबंदी कर घसियारी गली के काली मंदिर के समीप से आठ लोगों को
गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगो के पास से दो पिस्टल 16 जिंदा कारतूस 6 मोबाइल के अलावा 2 कार्टून विदेशी शराब और 85 लीटर देसी शराब और चार मोटरसाइकिल बरामद किया। इस घटना की जानकारी देते हुए खाजेकलां थाना प्रभारी राहुल ठाकुर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर घेराबंदी कर लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह लोग शराब बेचने और खरीदने का काम कर रहे थे। गिरफ्तार लोगों में कुछ अपराधिक रिकॉर्ड के भी लोग शामिल है। इसके लिए लोगों का इतिहास जानने के लिए जांच किया जा रहा है।
No comments