पटना सिटी। भद्र घाट में पदमश्री डॉक्टर शैलेंद्र नाथ श्रीवास्तव की 85वी जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ...
पटना सिटी। भद्र घाट में पदमश्री डॉक्टर शैलेंद्र नाथ श्रीवास्तव की 85वी जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जिसकी अध्यक्षता भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य व पूर्व पार्षद लल्लू शर्मा ने की श्री लल्लू शर्मा ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि डॉक्टर शैलेंद्र नाथ श्रीवास्तव ने भाजपा पटना मध्य के विधायक, पटना लोकसभा के सांसद रहे ,विख्यात लेखक साहित्यकार,शिक्षाबिंद, समाजसेवी,संस्कार भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राजनीतिज्ञ के अलावा कई संस्थाओं से जुड़े हुए थे।
वे जेपी आंदोलनकारी जिसमें मिसा में गिरफ्तारी एवं श्री लालकृष्ण आडवाणी की रथ यात्रा में 23 सितंबर 1990 को समस्तीपुर में गिरफ्तारी हुई। वह संघर्षशील व्यक्ति थे। साथ ही वंचित एवं गरीबों के मसीहा थे।
उन्हें कई सम्मान से सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर शैलेंद्र नाथ श्रीवास्तव के चित्र पर पुष्प अर्पित करने वालों में समाजसेवी सुरेंद्र प्रसाद, रमेश नागवंशी, हरे राम, अमित आर्यन, हिमांशु कुमार,मंजीत कुमार, सचिन कुमार ,अमित शर्मा ,विनोद कुमार ,महताब आलम ,शुभम आनंद आदि प्रमुख लोग थे।
No comments