पटना सिटी । खाजेकलां थाना क्षेत्र के मोगल पुरा निवासी कर्ण राज ने अगमकुआं थाना नें मामला दर्ज कराते हुए छीने गये स्कूटी बरामदी की गुहार ल...
पटना सिटी । खाजेकलां थाना क्षेत्र के मोगल पुरा निवासी कर्ण राज ने अगमकुआं थाना नें मामला दर्ज कराते हुए छीने गये स्कूटी बरामदी की गुहार लगायी है। पीड़ित ने दर्ज मामले Mइन बताया कि वह स्कूटी पर सवार नन्दलाल छपरा के पास जैम में फंसे थे।इसी बीच दो बदमाश आए और स्कूटी पर जबरन बैठ गए ओर स्कूटी छोड़ देने की धमकी देने लगे। बावजूद में स्कूटी भगाने लगे। तभी सन्तुलन खो गया और गिर गए। तभी दोनों बदमाशों ने स्कूटी लेकर फरार हो गये। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी है।
No comments