पटना सिटी (न्यूज़ सिटी)। आलमगंज थाना क्षेत्र के पश्चिम दरवाजा स्थित एक जूता चप्पल दुकान चलाने वाले दुकानदार जहांगीर आलम के साथ दुकान पर आए द...
पटना सिटी (न्यूज़ सिटी)। आलमगंज थाना क्षेत्र के पश्चिम दरवाजा स्थित एक जूता चप्पल दुकान चलाने वाले दुकानदार जहांगीर आलम के साथ दुकान पर आए दबंगों ने मारपीट की। घटना बुधवार की देर की है। पीड़ित ने बताया कि रिवॉल्वर की बट से उसे मारकर जख्मी कर दिया है पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि जूता की खरीदारी को लेकर हुए विवाद में यह घटना घटी है। वहीं दूसरी ओर अगम कुआं थाना क्षेत्र के अगम कुआं शीतला माता मंदिर के पास सत्ता दल के नेता देव सिंह ने रंगदार द्वारा मारपीट करने की बात कही है। पीड़ित ने बताया कि एक गोदाम है। जिस पर दबंग कब्जा करना चाहते हैं इसी का विरोध किए जाने पर मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। एनएमसीएच में उपचार कराया है और थाना को लिखित आवेदन दिया है।
No comments