पटना (न्यूज़ सिटी)अदम्य कद भव्य मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा व श्रद्वालु भक्तों ने निकाली कलश शोभायात्रा । पुनपुन प्रखंड के लखनपार पंचायत क्ष...
पटना (न्यूज़ सिटी)अदम्य कद भव्य मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा व श्रद्वालु भक्तों ने निकाली कलश शोभायात्रा । पुनपुन प्रखंड के लखनपार पंचायत क्षेत्रके समकुढ़ा शिवनगर से सैकड़ो युवक महिला पुरुषों ने बैंड बाजें के साथ लंका कछुआरा स्थित सुर्य मंदिर पुनपुन नदी घाट लगभग ढाई किलोमीटर दूरी की कलश शोभा यात्रा निकाली गई वही समकुढ़ा शिवनगर निवासी व्यवस्थापक बिनोद बाबा द्वारा कहा गया है कि पच्चीस फीट उच्चा आदम्य कद भव्य प्रतिमा का निर्मान आर्ट कालेज पटना फाईनल ईयर के छात्र मंजीत कुमार एवं सहयोगी समकुढ़ा निवासी अनिल कुमार ने की आदम्य कद भव्य शिव मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा सनातन धर्मावलम्बी श्रद्वेय श्री त्रिदंडी स्वामी जी के शिष्य आचार्य बी एन त्रिपाठी शिव मूर्ति पूजन और मंत्रोच्चारण करेगे ।
No comments