लखीसराय (रिपोर्ट) । नक्सल प्रभावित लखीसराय जिले में नक्सलियों ने किउल- बन्नुबग़ीचा मुख्य सड़क किनारे पर्चा चिपकाकर पुलिस को चुनोती दी है।नक्स...
लखीसराय (रिपोर्ट) । नक्सल प्रभावित लखीसराय जिले में नक्सलियों ने किउल- बन्नुबग़ीचा मुख्य सड़क किनारे पर्चा चिपकाकर पुलिस को चुनोती दी है।नक्सलियों द्वारा साटे गए पर्चे में लाल रंग से बदला लो भाई बदला लो, शहीद मानस कोड़ा का बदला लो लिखा है।नक्सलियों ने जहां पर्चा चिपकाया है वहाँ से कुछ ही दूरी पर किउल थाना है।नक्सलियों ने आधा दर्जन जगहों पर पर्चा लगाया है। इसकी पुष्टि किउल थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने की है।जानकारी हो कि 11 फरवरी को चानन थाना क्षेत्र के जंगलों में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में नक्सली मनास कोड़ा की मौत हुई थी।
No comments