पटना सिटी। होली के मौके पर पटना सिटी के तख्त श्री हरिमंदिर से सिख श्रद्धालुओ द्वारा होला मोहल्ला कार्यक्रम का आयोजन किया गया ! जहाँ सिख श...
पटना सिटी। होली के मौके पर पटना सिटी के तख्त श्री हरिमंदिर से सिख श्रद्धालुओ द्वारा होला मोहल्ला कार्यक्रम का आयोजन किया गया ! जहाँ सिख श्रद्धालुओ ने पंच प्यारे के अगुआई में नगर कृतन निकाला , जो नगर भ्रमन करता हुआ, बापस तख़्त हरिमंदिर पहुँचा ! बताया जाता है
की दसमेश पिता गुरु गोविन्द सिह महाराज ने होली को लेकर होला मोहल्ला निकाला था, तब से लेकर आज तक सिख श्रधालु उस परम्परा जो निभाते आ रहे है और इस होली पर्व पर आपसी प्रेम और भाई चारे के साथ मनाते आ रहे है ! रिपोर्ट - संजीव देवड़ा
No comments