नौवतपुर (न्यूज़ सिटी)। स्थानीय थाना क्षेत्र के कराई गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट के दौरान हुई गोलीबारी में कराई निवासी अखिलेश यादव ...
नौवतपुर (न्यूज़ सिटी)। स्थानीय थाना क्षेत्र के कराई गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट के दौरान हुई गोलीबारी में कराई निवासी अखिलेश यादव के पुत्र परकाश कुमार को दो गोली लगी है।जनकारी के अनुसारग गांव में दो पक्ष के बीच मार पीट। हो रहा जिसे छुड़ाने के लिए प्रकाश कुमार बीच बचाव करने गया था ।इसी बिच उसे गोली लगी प्रकाश कुंमार को कमरके पास दो गोली लगी है। जिसे परिजनों ने प्रथमिक उपचार के लिए नौप्तपुर रेफ़रल हॉस्पिटल लाये जहाँ डॉक्टर ने चिंताजनक हालत मेप एम सी एच रफर कर दिया।वही घटना ली जानकारि मिलते ही थानाध्क्षय सम्राट दिपक घटनास्थल पहुच कर घटना में शामिल प्रेम कुमार रामपुर थाना खगौल को गिरफ्तार कर लिया ।इस संबंध में थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि इसमामले की जांच की जा रही है घटना में शामिल लोगों को जल्द गिरफ्तार कर ल8या जाएगा। समाचार लिखे जाने तक कोई लिखित शिकायत नही दिया गया है।
रिपोर्ट - अवनीश कुमार
No comments