पूर्णिया : महागठबंधन के आह्वान पर बिहार बंद का असर पूर्णिया में भी दिखा. वही विभिन्न दलों के नेताओ ने गुलाबबाग,बनभाग चौक, लाइन बाजार चौक सम...
पूर्णिया : महागठबंधन के आह्वान पर बिहार बंद का असर पूर्णिया में भी दिखा. वही विभिन्न दलों के नेताओ ने गुलाबबाग,बनभाग चौक, लाइन बाजार चौक समेत आरएन साह चौक को भी जाम कर दिया. साथ ही सभी पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे भी लगाये. वही बिहार बंद से खासकर यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मौके पर पूर्णिया जाप पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेश यादव ने कहा कि महंगाई चरम पर है
. पेट्रोल डीजल के दामो में बेतहाशा वृद्धि हुई है. विधानसभा में पुलिस के द्वारा नंगा नाच किया गया. जिसका जाप पार्टी विरोध करती है.
पूर्णिया से ब्यूरो रिपोर्ट श्याम नन्दन
No comments