पटना। बैंको के निजीकरण किये जाने के विरोध में राजधानी पटना के नौबतपुर प्रखंड के सभी बैंक के कर्मचारियों ने बैंकों में ताला जड़ कर अपना विरोध ...
पटना। बैंको के निजीकरण किये जाने के विरोध में राजधानी पटना के नौबतपुर प्रखंड के सभी बैंक के कर्मचारियों ने बैंकों में ताला जड़ कर अपना विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही बैंक ऑफ इंडिया नौबपुतर की शाखा के नीचे प्रखंड के सभी बैंक के कर्मचारी एकत्रित होकर अपना कड़ा रोष प्रकट किया।
विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व पटना ऑडिट कार्यालय से आए मुख्य प्रबंधक राकेश कुमार ने किया। मौके पर उन्होंने बताया कि जब तक केंद्र सरकार इस नीति को वापस नही लेगी, तब तक हम लोग प्रदर्शन जारी रखेंगे। साथ ही बताया कि मंगलवार को भी बैंको में सभी कार्य बंद रहेगा। विरोध प्रदर्शन में प्रशांत कुमार, राकेश सिंह, प्रेम भूषण पांडेय, ऋतु कुमारी, मिटी कुमारी, राजवर्धन सिंह, अजय कुमार, मनीष कुमार, रामावतार सिंह, शांति देवी समेत कई कर्मचारी उपस्थित थे।
पटना से अवनीश कुमार की रिपोर्ट।।
No comments