पटना (न्यूज सिटी) पटना जिले के पीपरा थानाध्यक्ष साकेन्द्र कुमार की अध्यक्षता मे शांतिपूर्ण तरीके से वसंत ऋतु मे रंग गुलाल वाली होली पर्व को...
पटना (न्यूज सिटी) पटना जिले के पीपरा थानाध्यक्ष साकेन्द्र कुमार की अध्यक्षता मे शांतिपूर्ण तरीके से वसंत ऋतु मे रंग गुलाल वाली होली पर्व को मनाने को लेकर समाजिक कार्यकर्ता के साथ पीपरा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई बैठक मे थाना से काफी संख्या मे समाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया स्थानीय मुखिया अशोक कुमार ने होली की अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि कोरोना निर्देशों का पालन करते हुए हम सभी लोग मिलजूल करके इस महापर्व होली को मनाये जिससे कि आपसी एकता समाज मे भाईचारा एवं शांति व्यवस्था मजबूत बनी रहे पीपरा थानाध्यक्ष साकेन्द्र कुमार बिंद ने कहा कि महापर्व होली के मौके पर शराब कारोबार असमाजिक तत्वों एवं हुड़दंग मचाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है सख्त सजा दी जाएगी
मौके पर स्थानीय पंचायत मुखिया अशोक कुमार यादव पंकज कुमार महानन्द सिंह हरे राम पासवान टिकुु कुमार रविकांत विप्लव कुमार सहित दर्जनों समाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments