पटना सिटी। अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार मठ के समीप गली में बुधवार की दोपहर एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने बाइक से घर लौट रहे 30 वर्षीय र...
पटना सिटी। अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार मठ के समीप गली में बुधवार की दोपहर एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने बाइक से घर लौट रहे 30 वर्षीय रंजीत कुमार उर्फ छोटू को गोली मारकर जख्मी कर दिया है। जिसे इलाज के लिए निजी उपचार केंद्र में परिजनों ने भर्ती कराया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन की।
थाना अध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि संभावना है कि पुरानी अदावत में ही बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया हो। जख्मी के बयान के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि जख्मी युवक चोरी के एक मामले में 2 माह पहले जेल से छूटा था। प्रारंभिक जांच पड़ताल में पुलिस पुरानी रंजिश में ही घटना घटने की बात मान मामले की छानबीन कर रही है।
No comments