पूर्णिया। जिला में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आज डीएम राहुल कुमार , एसपी दयाशंकर समेत तमाम अधिकारी सड़क पर उतर गए. साथ ही शहर के कई...
पूर्णिया। जिला में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आज डीएम राहुल कुमार , एसपी दयाशंकर समेत तमाम अधिकारी सड़क पर उतर गए. साथ ही शहर के कई व्यस्ततम इलाकों में घूम घूम कर मास्क की जांच किया. इस दौरान डीएम ने कई लोगों को जुर्माना भी किया.
वही लाइन बाजार में एक डॉक्टर के क्लीनिक के सामने बिना मास्क पहने लोगों की भीड़ देखकर डीएम ने डॉक्टर को बुला कर उन्हें इस पर कंट्रोल करने का निर्देश दिया. डीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करें. घर से बिना मास्क पहने बाहर नहीं निकले और सोशल डिस्टेंस का पालन करें. जिससे कोरोना पर काबू किया जा सकेगा.
पूर्णिया से ब्यूरो रिपोर्ट श्याम नन्दन।।
No comments