पटना सिटी। चौक थाना क्षेत्र के मंगल तालाब मोड़ पर एक विक्षिप्त महिला एक छोटे बच्चे के साथ वहां बैठी थी। महिला को काफी देर से बैठे देखकर इल...
पटना सिटी। चौक थाना क्षेत्र के मंगल तालाब मोड़ पर एक विक्षिप्त महिला एक छोटे बच्चे के साथ वहां बैठी थी। महिला को काफी देर से बैठे देखकर इलाके में अफरातफरी मच गया । और लोगो द्वारा महिला से परिवार का पता पूछे जाने पर महिला अटपटा सा जबाब देती रही और बच्चा रोता रहा । देखते देखते इलाके के लोग जुट गए ।
और रोता बच्चा को दूध पिलाया । लोगो द्वारा चौक थाना की पुलिस को सूचना दिया गया । चौक थाना की पुलिस पहुचकर महिला से पूछताछ करने लगी । लेकिन महिला किसी तरह का सही जबाब नही दी। पुलिस जाँच कर रही है।वही दरोगा सोरेन ने बताया कि पूछने पर अपना नाम सही पता नहीं बता पा रही है स्थानीय लोगों के सहयोग से कोशिश की जा रही है।
रिपोर्ट- संजीव देवड़ा
No comments